चुकंदर की खेती कैसे करे?

चुकंदर की खेती कैसे करे?

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश

इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा खेती

इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा खेती

चुकंदर की खेती कब करें?

चुकंदर की खेती कब करें?

आमतौर पर चुकंदर की खेती शीतकालीन या ठंडे मौसम में ही की जाती है.

चुकंदर की खेती कैसे करे?

चुकंदर की खेती कैसे करे?

चुकंदर की बुवाई से आपको अच्छे से खेत की जोताई कर लेनी है. फिर आपको खेत में क्यारी बना लेनी है क्योंकि मेड पर चुकंदर की बुवाई करने से फसल काफी अच्छी होती है.

हाइब्रिड चुकंदर की खेती

हाइब्रिड चुकंदर की खेती

– एम.एस.एच 102 किस्म – क्रिमसन ग्लोब किस्म – डेट्रॉयट डार्क रेड – रूबी रानी – मिस्त्र की क्रोस्बी

चुकंदर बोने का समय

चुकंदर बोने का समय

खरीफ मौसम में आपको बुवाई 1 जून से 30 अगस्त के बीच कर लेनी है. रबी मौसम में आपको इसकी बुआई 1 सितंबर से 30 नवंबर के बीच कर लेनी है.

चुकंदर की खेती में लागत और कमाई

चुकंदर की खेती में लागत और कमाई

चुकंदर का भाव लगभग 50 से 60 रुपए प्रति किलो है. किसान भाई चुकंदर की खेती करके आराम से लाखो रूपए कमा सकते है.

चुकंदर की खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो. इसकी खेती करने के लिए निचे दी गयी पोस्ट पढ़े.