मूंग की खेती कैसे करे?

मूंग की खेती कैसे करे?

मूंग की उन्नत किस्म के बीज

मूंग की उन्नत किस्म के बीज

– आर.एम.जी- 62 – आर.एम.जी- 344 – पूसा विशाल किस्म – जी.एम.- 4 – आर.एम.एल- 668 – पुसा बैसाखी

मूंग की खेती का समय

मूंग की खेती का समय

मूंग की बुवाई मार्च के पहले सप्ताह से लेकर अंतिम सप्ताह के बीच कर दे. खरीफ के समय मूंग की बुवाई जून के आखरी सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह में करनी चाहिए.

Title 2

मूंग की खेती कैसे करें?

मूंग की खेती कैसे करें?

सबसे पहले खेत को अच्छे से तैयार कर ले. इसके बाद, आपको बीज लगा देना है. लगभग 8 से 10 दिनों में बीज पूरी तरह से अंकुरित हो जाएंगे और फिर कुछ दिनों में मूंग का पौधा बाहर निकलने लग जाएगा.

मूंग की खेती से लाभ

मूंग की खेती से लाभ

1. किसान की अच्छी आमदनी हो जाती है, 2. इसमें भरपूर पोषक तत्व होते है. 3. साल में 3 फासले भी बो सकते है.

मूंग की खेती से कमाई

मूंग की खेती से कमाई

यदि 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिलती है तो आपको 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति हेक्टर का सीधा मुनाफा होगा.

अगर आपने मूंग की खेती करने का मन बना लिया है तो आप निचे दिए गये आर्टिकल को पढ़े.