Haryana BPL Ration News: राशन कार्ड धारकों को बड़ी सौगात, अब बिना कार्ड के भी मिलेगा राशन

Haryana BPL Ration News: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से राशन वितरण प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाने के लिए मेरा राशन 2.0 ऐप को लांच किया गया था। इस ऐप के जरिए लाभार्थी बिना किसी फिजिकल राशन कार्ड के ही मोबाइल स्मार्टफोन के जरिए ही राशन कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर

सरकार के इस कदम से उन लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जो अक्सर अपने राशन कार्ड को अपने साथ नहीं रखते। वह अपने स्मार्टफोन में राशन कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं। डिजिटल राशन वितरण प्रणाली के काफी फायदे होने वाले हैं, लाभार्थी अपने स्मार्टफोन में ही ऐप के माध्यम से राशन की उपलब्धता और वितरण की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं।

अब लगेगी भ्रष्टाचार पर रोक

साथ ही लेनदेन में भी पारदर्शिता आएगी जिससे रियल टाइम दर्ज किया जा सकेगा और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगने वाली है।बिना फिजिकल राशन कार्ड के लाभार्थी ऐप के माध्यम से ही अपनी पहचान काफी आसानी से सत्यापित कर पाएंगे। हम आपको आप इस ऐप को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं इस बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।

इस प्रकार डाउनलोड करे ऐप

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के एप स्टोर से मेरा राशन 2.0 ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद ऐप में अपना मोबाइल नंबर और अन्य संबंधित जानकारी एंटर करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें।
  • अगले स्टेप में आपको अपने आधार नंबर को ऐप से लिंक करना है जिससे की आपकी पहचान सत्यापित की जा सके।
  • निकटतम राशन दुकान पर जाकर ऐप के माध्यम से आपको अपनी स्थिति दर्ज करवानी है और निर्धारित राशन प्राप्त कर लेना है।

Leave a Comment