Haryana Chutti Calendar: बच्चों को हमेशा से ही स्कूल की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है, इसी दिशा में अब हरियाणा सरकार की तरफ से इस साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
साल 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
सरकार की तरफ से साल 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है, जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें कई सरकारी छुट्टियां शामिल है। इस कैलेंडर में कुछ नई छुट्टियों को भी शामिल किया गया है और कुछ विशेष को अलग से नोटिफाई किया गया है। सरकारी छुट्टियों के कैलेंडर में 56 छुट्टियों के अलावा 52 शनिवार और 52 रविवार की छुट्टियां भी शामिल रहेगी।
कुल 104 दिन रहेगा अवकाश
इस प्रकार कुल मिलाकर साल 2025 में 150-160 दिन अवकाश रहने वाले हैं। गजटेड अवकाश के बारे में बातचीत की जाए, तो यह अवकाश सभी सरकारी कार्यालय में समान रूप से लागू होते हैं। इनमें राष्ट्रीय त्योहार जैसे की स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि अन्य शामिल होते हैं। इन छुट्टियों में सरकारी कर्मचारी और शिक्षक दोनों की छुट्टियां रहती है।
पब्लिक होलीडे
वही पब्लिक होलीडे के बारे में बातचीत की जाए, तो कुछ विशेष क्षेत्रीय त्यौहार इसमें शामिल है। यह राज्य के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाते हैं, यह सार्वजनिक अवकाश आमतौर पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लागू होती है। अगर किसी एक राज्य में इस दिन अवकाश है, तो जरूरी नहीं कि दूसरे राज्य में भी अवकाश हो जाती है। यह छुट्टी पूरे देश में समान रूप से लागू नहीं होती, यह प्रमुख त्योहारों के हिसाब से होती है।