Soybean Ka Bhav- सोयाबीन का भाव (15 May 2023)

Soybean Ka Bhav | सोयाबीन एक दलहन की फसल है जिसका देश में सबसे ज्यादा उत्पादन महाराष्ट्र राज्य में होता है. वैसे देखा जाए तो विश्व में सोयाबीन की फसल सबसे ज्यादा अमेरिका में बोई जाती है. सोयाबीन हमारे शरीर के लिए भी बहुत जरुरी है क्योकि इसमें प्रोटीन बहुत ज्यादा होता है. इस वजह से ज्यादातर लोग दलहन की फसलो में सोयाबीन जरुर खाते है. इस बार देश और विदेश में लगातार सोयाबीन की मांग बढ़ने व कम पैदावार होने की कारण देश की कई मंडियों में सोयाबीन के दामो में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा सकती है. अक्सर अब आप लोग सोच रहे होंगे कि आज का सोयाबीन का भाव क्या है? तो चलिए इस पोस्ट में जानते है.

Soybean Ka Bhav

सोयाबीन हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योकि इसके सेवन से हमें उच्च मात्र में प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट और वसा मिलती है. इतना सब जानने के बाद आपके मन में भी आया होगा कि आज का सोयाबीन का भाव (Soybean Ka Rate) क्या है? एमपी राज्य के इंदौर शहर में सोयाबीन रिसर्च सेण्टर भी है. सोयाबीन की खेती के लिए दोमट मिट्टी काफी अच्छी मानी जाती है. वैसे, सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23 यानि MSP रेट 4300 रुपए प्रति क्विंटल है. इस बार सोयाबीन के MSP रेट मे 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तो अब जानते है आज का सोयाबीन का रेट क्या है.

सोयाबीन का भाव 2023- Soybean Ka Bhav 2023

प्रमुख मंडियों के नामसोयाबीन का रेट (प्रति क्विंटल)
ललितपुर मंडी सोयाबीन रेट (यूपी)4400 से 4660 रूपए
प्रतापगढ़ मंडी सोयाबीन भाव (यूपी)4670 से 5240 रूपए
उज्जैन मंडी में सोयाबीन का भाव (एमपी)4520 से 5160 रूपए
रतलाम मंडी भाव (एमपी)4500 से 5130 रूपए
हरदा सोयाबीन भाव (एमपी)4420 से 5220 रूपए
विदिशा मंडी रेट सोयाबीन (एमपी)4390 से 5080 रूपए
खरगौन Soybean Ka Rate (एमपी)4540 से 5210 रूपए
इंदौर मंडी सोयाबीन भाव (एमपी)4500 से 5180 रूपए
अलीराजपुर में सोयाबीन का रेट (एमपी)4090 से 5220 रूपए
अमरावती मंडी सोयाबीन भाव (महाराष्ट्र)4280 से 4950 रूपए
जालना सोयाबीन भाव (महाराष्ट्र)4480 से 5010 रूपए
करंजा मंडी सोयाबीन भाव (महाराष्ट्र)4250 से 4930 रूपए
बारा सोयाबीन रेट (राजस्थान)4600 से 5200 रूपए
बांसवाडा मंडी भाव (राजस्थान)4150 से 5260 रूपए
कोटा भाव सोयाबीन (राजस्थान)4560 से 5260 रूपए
मांलगढ़ में सोयाबीन रेट (राजस्थान)4620 से 5220 रूपए
टोंक सोयाबीन मंडी भाव (राजस्थान)4500 से 5270 रूपए
दाहोद मंडी में सोयाबीन रेट (गुजरात)4420 से 5500 रूपए
बेगुसराय में सोयाबीन का मंडी भाव (बिहार)4000 से 5390 रूपए
किशनगंज मंडी सोयाबीन रेट (बिहार)4570 से 6290 रूपए
Aaj Ka Soybean Ka Bhav, Last Updated 15.05.2023

सोयाबीन बोने का समय

भारत में सोयाबीन की फसल बोने का सबसे बेहतर समय जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई महीने का पहला सप्ताह है. इन दिनों का मौसम भी सोयाबीन की फसल के लिए उपयुक्त होता है. हमेशा सोयाबीन की खेती कतारों में करनी चाहिए इससे कम जगह में भी अच्छी पैदावार देखने को मिल जाती है. वैसे, ज्यादा जानकारी के लिए आप कृषि विभाग में सोयाबीन की खेती के बारे में जानकारी ले सकते है. सोयाबीन का रेट आपको ऊपर मिल जायेगा.

यह भी देखे : आज का गेहू का भाव

सोयाबीन खाने के फायदे

भारत में सोयाबीन की फसल ऐसी है जिसमे काफी प्रोटीन होता है और यह हमारे शरीर के लिए बेहतर होता है. अभी समझते है सोयाबीन खाने के फायदों के बारे में …

  • यह कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है.
  • यह मोटापा कम करने में मदद भी मदद करता है.
  • यह दिमाग को तेज़ करता है.
  • जिन्हें दिल की बीमारी है उनके लिए सोयाबीन अच्छी होती है.
  • इसमें पाए जाने वाले एंटी- ऑक्सीडेंटस कई तरह के कैंसर को रोकने में मदद करते है.
  • सोयाबीन खाने से हड्डिया भी मजबूत होती है.

सोयाबीन खाने से क्या लाभ होता है?

यह कोलेस्ट्रोल, मोटापा को कम करने में मदद करता है. यह दिमाग को तेज़ करता है. जिन्हें दिल की बीमारी है उनके लिए सोयाबीन अच्छी होती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी- ऑक्सीडेंटस कई तरह के कैंसर को रोकने में मदद करते है.

सोयाबीन का MSP रेट कितना है?

भारत में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP भाव 4300 रुपए प्रति क्विंटल है.

सोयाबीन बोने का उचित समय क्या है?

सोयाबीन की फसल बोने का सबसे बेहतर समय जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई महीने का पहला सप्ताह है.

2023 में सोयाबीन का भाव क्या रहेगा?

देश और विदेश में लगातार सोयाबीन की मांग बढ़ने व कम पैदावार होने की कारण देश की कई मंडियों में सोयाबीन के दामो में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है. अभी MSP रेट 4300 रुपए प्रति क्विंटल है.

Leave a Comment