Gehu Ka Bhav- आज का गेहू का भाव (15 May 2023)

Gehu Ka Bhav | गेहू एक प्रमुख खाद्यान्न फसल है जिसे लोग अक्सर खाना पसंद करते है. लेकिन, क्या आपको पता है कि गेहू की फसल भारत में ही नही बल्कि दुनियाभर में बोई जाती है. चीन के बाद भारत गेहू की फसल बोने वाला दूसरा बड़ा देश है. वैसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा मक्का की फसल बोई जाती है. भारत देश में गेहू की खेती अक्टूबर- नवम्बर महीने में की जाती है और मार्च- अप्रैल महीने में फसल काट ली जाती है. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आज का गेहू का भाव क्या है. तो चलिए जानते है…

Gehu Ka Bhav
Gehu Ka Bhav

अक्सर बहुत लोग मानते है कि गेहू की फसल बोने के लिए उत्तम है क्योकि किसान इसका भरपूर निचोड़ निकाल सकते है. इसके पीछे की वजह गेहू की फसल का 100 फीसदी इस्तेमाल होना है. जी हां, गेहू की बाली से दाना निकल आता है और बाकि बचे फसल अवशेष से पशुओ के चारा का भी जुगाड़ हो ही जाता है. कुल मिलकर देखा जाए तो ज्यादातर किसान रबी फसलो में गेहू बोने में ही ज्यादा दिलचस्पी दिखाते है जिसकी वजह भी लाजमी है. चलिए अभी जान लेते है इन दिनों गेहू का भाव क्या चल रहा है.

Gehu Ka Bhav 2023- गेहू का भाव 2023

मंडियों के नाममंडी भाव (प्रति क्विंटल)
गेहू का भाव (हरियाणा)1680 से 2310/-
मेरठ मंडी गेहू का रेट (यूपी)1950 से 2230/-
आगरा मंडी गेहू का भाव (यूपी)1950 से 2230/-
अलीगढ में गेहू का भाव (यूपी)1930 से 2190/-
मैनपुरी मंडी गेहू का रेट (यूपी)1900 से 2230/-
कानपूर मंडी गेहू भाव (यूपी)1850 से 2250/-
एटा मंडी में गेहू का भाव (यूपी)1970 से 2230/-
उज्जैन मंडी गेहू का रेट (यूपी)1998 से 2260/-
इंदौर मंडी में गेहू का भाव (एमपी)2000 से 2370/-
रतलाम मंडी गेहू का भाव (एमपी)1900 से 2290/-
मंदसौर मंडी गेहू का रेट (एमपी)1850 से 2300/-
देवास मंडी में गेहू का भाव (एमपी)1950 से से 2550/-
नागपुर मंडी गेहू का रेट (एमपी)1900 से 2380/-
जावरा मंडी में गेहू का भाव (एमपी)1900 से 2440/-
हरदा मंडी गेहू का भाव (एमपी)1900 से 2290/-
नागपुर मंडी शरबती गेहू का भाव (एमपी)3050/- के आसपास
विदिशा मंडी में शरबती गेहू का रेट (एमपी)2750/- के आसपास
इंदौर मंडी शरबती गेहू का प्राइस (एमपी)2750/- के आसपास
अशोकनगर मंडी शरबती गेहू का प्राइस (एमपी)2820/- के आसपास
लालसोट मंडी गेहू का रेट (राजस्थान)1900 से 2390/-
चौमु मंडी में गेहू का भाव (राजस्थान)1880 से 2420/-
अलवर में गेहू का भाव (राजस्थान)1950 से 2410/-
भावनगर में गेहू का भाव (गुजरात)2060 से 2500/-
राजकोट मंडी में गेहू का भाव (गुजरात)2000 से 2320/-
अकोला मंडी में गेहू का रेट (महाराष्ट्र)1970 से 2600/-
कारंजा में गेहू का भाव (महाराष्ट्र)1980 से 2070/-
अकोला मंडी में शरबती गेहू का भाव (महाराष्ट्र)2900/- के आसपास
कर्नाटक मंडी में गेहू का भाव (कर्नाटक)2750 से 3700/-
किशनगंज मंडी में गेहू का भाव (बिहार)1870 से 2330/-
Aaj Ka Gehu Ka Bhav 2023, Last Updated 15.05.2023

डिस्क्लेमर : आपके गुजारिश रहेगी कि अपनी फसल को बेचने से पहले अपनी नजदीकी मंडी में गेहू का रेट अवश्य पता कर ले.

यह भी पढ़े : आज का सरसों का भाव

गेहू की खेती कैसे की जाती है?

गेहू की फसल बोने के लिए पहले मिट्टी को समतल करके हैरो से जुताई की जाती है. इसके बाद, दीमक और अन्य कीटो से बचाव के लिए रासायनिक दवाओ का छिडकाव किया जाता है. फिर अच्छी और उन्नत किस्म के बीज को बोया जाता है. जैसा कि आप सभी जानते हो कि गेहू की फसल दुनियाभर में बोई जाती है. भारत में गेहू की फसल अक्टूबर या नवम्बर के महीने में बोई जाती है और मार्च या अप्रैल के आखिर में फसल को काट लिया जाता है. इसके अलावा, ठन्डे देशो में गेहू की फसल को सर्दियों के मौसम में बोया जाता है.

गेहू की फसल बोने का फायदा

गेहू बोने के लिए कई सारे फायदे है जोकि इस प्रकार है:

  • खाद, बीज और पानी की मात्रा में कमी आती है.
  • पशुओं के चारा का भी प्रबंध हो जाता है.
  • गेहू फसल की उत्पादन लागत कम होती है.
  • इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
  • इसमें फसल ख़राब होने कि सम्भावना बहुत कम होती है.

गेहू का सबसे अच्छा बीज

भारतवर्ष में गेहू फसल की खेती अलग- अलग तरीको से की जाती है लेकिन इन सब में बीज का बहुत अहम रोल होता है. अगर हम अच्छे किस्म का बीज लगायेंगे तो पैदावार उतनी ही उत्तम किस्म की होगी. तो इसलिए अच्छा बीज लेना बहुत जरूरी है. वैसे- कल्याण सोना, सोनालिका, अर्जुन, जनक, प्रताप और शेरा गेहू की फसल का उन्नत किस्म का बीज है. इन बीजो को लगाकर आप उत्तम पैदावार पा सकते हो.

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

  • हरियाणा में आज गेहू का मंडी भाव क्या है?

    हरियाणा राज्य की विभिन्न मंडियों में इन दिनों गेहू 1680 से 2310 रूपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है.

  • यूपी में गेहू का रेट क्या चल रहा है?

    इन दिनों उत्तर प्रदेश में गेहू 1850 से 2260 रूपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है.

  • मध्यप्रदेश में शरबती गेहू का कितना भाव है?

    एमपी में शरबती गेहू का मंडी भाव 2750 से 3050 रूपए प्रति क्विंटल के बीच बेचा जा रहा है.

  • राजस्थान राज्य में गेहू का भाव कितना है?

    इन दिनों राजस्थान की मंडियों में गेहू का रेट 1880 से 2420 रूपए प्रति क्विंटल के बीच है.

  • बिहार में इन दिनों गेहू का मंडी भाव कितना है?

    बिहार की विभिन्न मंडी में गेहू का रेट 1870 से 2330 रूपए प्रति क्विंटल है.

Leave a Comment